69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के समर्थन में पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर
लखनऊ में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के धरने को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने दिया समर्थन, भीम आर्मी संस्थापक का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में अनदेखी की गई है और न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
लखनऊ के इको गार्डन में शिक्षक भर्ती के अभ्यार्थियों का आंदोलन चल रहा है, शनिवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर इको गार्डन पहुंचे और अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दिया, चंद्रशेखर ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई है, 69000 शिक्षकों के साथ इस आंदोलन में बड़ी मजबूती के साथ आजाद समाज पार्टी खड़ी है।