मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो पोस्ट करने पर गुरूजी निलंबित
मऊ:- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शासकीय स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने अपने आफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लेकर वीडियो पोस्ट कर दिया, इसको संज्ञान में लेकर बी०आर०सी० (BRC) ने बी०एस०ए० (BSA) महोदय को रिपोर्ट प्रेषित कर दी। जिस पर बी०एस०ए० (BSA) साहब ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उसे दूसरे स्कूल में अटैच कर दिया।

देहरी घाट ब्लाक क्षेत्र के रेवरीनहरपुर कंपोजिट स्कूल में तैनात शिक्षक रामाश्रय यादव द्वारा एक बी०आर०सी० (BRC) दोहरी घाट के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर 04 मिनट 02 सेंकड का वीडियो अपलोड कर दिया, इसकी जानकारी होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर द्वारा संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कर्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर बी०एस०ए० (BSA) साहब को भेज दी। जिस पर बी०एस०ए० (BSA) संतोष सिंह ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उसे रेवरीनहरपुर कंपोजिट स्कूल से हटाते हुए दोहरी घाट ब्लाक के जमीन कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय में अटैच कर दिया।