अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए एसओपी जारी
अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थियों के चयन से पहले पांच सदस्यीय राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति, 11 सदस्यीय मंडल अनुश्रवण समिति तथा पांच सदस्यीय विद्यालय वित्तीय अनुश्रवण
समिति का गठन किया जाएगा। एसओपी में आवेदक विद्यार्थियों की आयु से लेकर आवेदन पत्रों की पात्रता की जांच की भी व्यवस्था की गई है। उप श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं अनाथ विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों की जांच जिलाधिकारी की तरफ से नामित नोडल अफसर के माध्यम से की जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति व मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की संस्तुति के बाद जिला समिति की ओर से निर्धारित कार्यालयों के माध्यम से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। नोडल अधिकारी की देखरेख में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी