स्कूलों से गायब चल रहे शिक्षकों से बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण
मथुरा, बिना किसी सूचना के स्कूलों से अनुपस्थित चल रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के प्रति बीएसए सुनील दत्त का रूख सख्त हो गया है। ऐसे सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय संकेत नंदगांव की सहायक अध्यापिका धर्मेन्द्री विगत 4 वर्ष 9 माह से बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब चल रही हैं।
वहीं सहायक अध्यापक भुवनेश्वर कुमार पुत्र एदल सिंह प्राथमिक विद्यालय सिर्थला, विकास खण्ड नन्दगांव विगत 1 वर्ष 3 माह से बिना किसी सूचना व स्वीकृत अवकाश के विद्यालय से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं।
सहायक अध्यापक युग्वेन्द्र प्राथमिक विद्यालय नगला चमारान, विकास खण्ड राया विगत दो वर्ष से बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित चल रहे हैं। सहायक अध्यापक अंजुल शर्मा प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर विकास खण्ड बल्देव विगत 3 वर्ष 9 माह से बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित चल रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से गायब शिक्षक बेसिक शिक्षा व्यवस्था को न केवल चूर-चूर कर रहे हैं, बल्कि बच्चों के भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। इस सभी को बीएसए सुनील दत्त ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नंद नगरिया मांट की प्रधानाध्यापिका पिंकी कुमारी ने मानव संपदा पोर्टल पर स्टाफ की हाजरी लॉक नहीं की थी। इसके चलते विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ का पिछले वर्ष नवंबर माह का वेतन रुक गया था।