धरना दे रहे तदर्थ शिक्षकों से आज निदेशक करेंगे वार्ता
इसमें कुछ रास्ता निकलने की उम्मीद भी बढ़ गई है। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तेले शिक्षक 22 दिन
से निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। वह विभिन्न मामलों में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के अनुपालन करने, बचे हुए तदर्थ शिक्षकों के समायोजन, बकाया वेतन देने आदि की मांग कर रहे हैं। इस कड़कड़ाती ठंड में भी शिक्षकों का धरना जारी है। किंतु माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उनके वार्ता तक के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।