निपुण एसेसमेंट में 93% उपस्थिति

 

निपुण एसेसमेंट में 93% उपस्थिति

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में मंगलार को आयोजित निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) में 93 फीसदी बच्चे उपस्थित हुए। कक्षा चार से आठ के बच्चों ने परीक्षा दी। प्राइमरी के बच्चों के शैक्षिक स्तर परखने के लिये जिले 1618 प्राइमरी स्कूलों में दो दिवसीय नैट परीक्षा का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि दो दिवसीय नैट शांतिपूर्वक संपन्न हुई। ओएमआर का मूल्यांकन परख ऐप से होगा। परिणाम के आधार पर स्कूलों की रैकिंग बनेगी।