निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव

 

निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव

लखनऊ, प्रसं। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के पार्षदों, अध्यक्षों, सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। 28 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक नामांकन, 17 दिसम्बर को मतदान,19 दिसम्बर को गिनती होगी।

मेरठ-शाहजहांपुर के वार्ड, चंदौली-प्रतापगढ़, बांदा, लखीमपुर में अध्यक्ष। सीतापुर की नगर पंचायत में दो, लखनऊ में एक नगर पंचायत वार्ड , बांदा-हरदोई पालिका में दो। बहराइच, गोण्डा, सीतापुर पालिका परिषद के एक-एक वार्ड में उपचुनाव होना है।