छात्रा का कान मरोड़ कर पीटने वाला शिक्षक निलंबित
पडरौना, रामकोला क्षेत्र के अहिरौली कुस्मही के बाबा टोला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को छात्रा की पिटाई करने वाले शिक्षक को बीएसए ने बीईओ रामकोला की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया है। बीएसए ने कसया और नेबुआ नौरंगिया बीईओ को जांच अधिकारी नामित किया है।
बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि बीईओ से अहिरौली कुसुम्ही बाबा टोला स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में पता चला कि सोमवार को कक्षा छह की छात्रा की काॅपी जांचते समय प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उसका कान मरोड़ कर चाटा मारा। इससे वह बेहोश हो गई। उलाहना देने गए माता-पिता से भी शिक्षक ने हाथापाई की। इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक विभूति प्रसाद को भी चोट लगी।
बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने शिक्षक को पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने तथा विभागीय कार्यों का निर्वहन न करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बीएसए ने शिक्षक को उच्च प्राथमिक विद्यालय भठहीखुर्द में संबद्ध कर दिया है। बीएसए ने इस मामले में कसया व नेबुआ नौरंगिया बीईओ को जांच अधिकारी नामित कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है