शिक्षकों के समायोजन के लिए जारी सूची के बाद आईं 53 आपत्तियां

शिक्षकों के समायोजन के लिए जारी सूची के बाद आईं 53 आपत्तियां

शाहजहांपुर, बेसिक के विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की सूची जारी होने के बाद ऑनलाइन 53 आपत्तियां प्राप्त हुईं हैं। इनमें मौलिक नियुक्ति, छात्र संख्या, प्रधानाध्यापक पद से जुड़ीं आपत्तियां शामिल हैं। शिक्षक नेताओं का आरोप है, समायोजन की प्रक्रिया में मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।

जिले के विद्यालयों में 96 सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी कर आपत्तियां मांगी गईं हैं। दो सितंबर तक कुल 53 आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज कराई गईं। आपत्तियां प्राप्त होने के बाद उनका निस्तारण कराने की कार्यवाही बीएसए ने समिति के माध्यम से शुरू करा दी है। इसके बाद मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड करवाया जाएगा।

प्राप्त आपत्तियों में अधिकांश छात्र संख्या व मौलिक नियुक्ति के संबंध में हैं। आपत्ति कर्ताओं का तर्क है कि विद्यालय में छात्र संख्या मानक से अधिक होने के बावजूद शिक्षकों का समायोजन किया जा रहा है।

शिक्षकों नेताओं का भी आरोप है कि समायोजन की प्रक्रिया में मानकों का अनुपालन नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक का होना जरूरी है, उनके बिना विद्यालय संचालन संभव नहीं है।

छात्र संख्या के अनुसार अध्यापक होने जरूरी हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी बीएसए को ज्ञापन भी सौंपा गया था।

------

समायोजन की प्रक्रिया में ऐसे प्रधान अध्यापकों को सरप्लस माना गया है, जहां छात्र नामांकन 150 से कम है। विद्यालय से प्रधानाध्यापक को हटाया जाना शिक्षा एवं विद्यालय हित में नहीं होगा। किसी भी संस्था के संचालन के लिए संस्था अध्यक्ष का होना जरूरी है। - राजकुमार तिवारी, शिक्षक नेता

----

समायोजन के लिए शासनादेश में सरप्लस सूची के शिक्षकों के पद स्थापन के लिए 25 विद्यालय का विकल्प प्रस्तुत करने का प्रावधान है, लेकिन जनपद में सरप्लस सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हेतु 97 विद्यालय तथा सरप्लस प्रधानाध्यापक पद के लिए सिर्फ 78 विद्यालय खोले गए हैं। - ऋषिकांत पांडेय, शिक्षक नेता 

-----

प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही समायोजित होने वाले शिक्षकों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। समायोजन की प्रक्रिया में मानकों का अनुपालन करवाया जा रहा है। - दिव्या गुप्ता, बीएसए