यह शिक्षक होंगे OPS के पात्र
ध्यान रहे---
ऐसे समस्त साथी जिनका विशिष्ट बीटीसी /बीटीसी का विज्ञापन 28 मार्च 2005 से पहले व नियुक्ति का विज्ञापन/विशिष्ट बीटीसी/बीटीसी का परिणाम 28 मार्च 2005 से बाद आया है OPS के लिए पात्र नही होंगे,,।।।
ऐसे समस्त साथी जिनकी मौलिक नियुक्ति का विज्ञापन 28 मार्च 2005 के पहले आया था वो सभी OPS के लिए पात्र है,,।।।
नियुक्ति का विज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी होता है जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा प्रशिक्षण का विज्ञापन जारी होता है ,,।।।
नोटः बेसिक में सहायक अध्यापक के लिए अनिवार्य योग्यता बीटीसी व विशिष्ट बीटीसी है न कि स्नातक व बीएड,,।।।