निर्देश: सभी स्कूलों को 01 से 15 जुलाई तक करने होंगे यह कार्य

निर्देश: सभी स्कूलों को 01 से 15 जुलाई तक करने होंगे यह कार्य

सभी स्कूलों में 01 से15 जुलाई तक नवीन नामांकन बढ़ाने और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 80% ठहराव के लिए स्कूलों में जागरूकता रैली निकाली जाएगी और संचारी रोगोँ से बचाव हेतु स्कूल में रैली निकालेंगे

टैबलेट दिए जा चुके हैं सिम दिया जा चुका है आदेश निर्देश दिए जाते हैं जिनको पढ़ें और कल से बच्चों की उपस्थिति, और mdm खाने वाले बच्चों की उपस्थिति प्रेरणा ऐप के माध्यम से शुरू करायें स्कूल विजिट के दौरान ये कार्य भी देखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी स्कूलों को अवगत कराया जाता है कि स्टेट लेवल से आप के स्कूलों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है कि अक्टूबर में कितने स्कूल निपुण होने हैं, दिसम्बर में कितने स्कूल है, और फरवरी में कितने स्कूल निपुण होने हैं सूची भेजी जा रही हैं इसी प्रकार से समस्त स्टाफ अपनी अपनी कार्ययोजना तैयार कर अपने अपने स्कूल को निपुण बनाएंगे

मेरे द्वारा 3,से4 स्कूल का विजिट किया गया कुछ स्कूल रुचि नहीं लेते हुए पाये गए ,ऐसा अब नहीं होना चाहिए सभी स्टाफ को हेड टीचर्स जिम्मेदारी दें उनको समझायें कि अब लक्ष्य निर्धारित हो गए हैं तय समय में अपने स्कूल को निपुण बनाना होगा वरना उस स्कूल की जिम्मेदारी तय होगी क्यों निपुण नहीं बन पाया स्कूल ब्लॉक स्तर पर मेरी भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है स्टेट लेवल से इसलिए पुनः सभी को याद दिलाया जा रहा है कि अपने अपने काम को पूर्ण निष्ठा से करेंगे कार्य करने वाले टीचर्स के साथ मैं हमेशा साथ दूँगा, जो लोग कार्य नहीं करेंगे, उनके खिलाफ लिखित कार्यवाही की जाएगी।

नवीन शुरुआत01 जुलाई सभी के लिए मंगलकामनाये देते हुए मन से अपने स्कूल में कार्य करेंगे ऐसी हम कामना करते हैं किसी को भी विभागीय समस्या हो ,कोई भी प्रॉब्लम हो मुझे सीधे बतायें आप की प्रॉब्लम सॉल्व करने का प्रथम वरीयता में प्रयास करेंगे स्कूल समय के बाद ऑफिस में आकर प्रॉब्लम बता सकते हैं।🌹🌹👍


देखें संबंधित आदेश 👇

🚩 प्रवेशोत्सव, डिजिटाइजेशन व संचारी रोग अभियान सम्बंधित

🛑 परिषदीय स्कूलों में आज मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव, प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक संचालित होंगे स्कूल
https://www.basicshikshanews.in/2024/07/8-2.html

🛑 परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में आदेश व प्रेरणा पोर्टल पर कैसे करेंगे ऑनलाइन यूजर मैन्युअल PDF में करें डाउनलोड
https://www.basicshikshanews.in/2024/06/pdf.html

🛑 टाइम एंड मोशन शासनादेश के क्रम में विद्यालयों में व्यवहृत की जाने वाली पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन के सम्बन्ध में
https://www.basicshikshanews.in/2024/06/blog-post_303.html

🛑 संचारी रोग अभियान जुलाई, 2024
https://www.basicshikshanews.in/2024/06/2024_26.html

🛑 विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक एवं दस्तक अभियान दिनांक- 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक के आयोजन हेतु नोडल अध्यापकों के संवेदीकरण के सम्बन्ध में।
https://www.basicshikshanews.in/2024/06/01-31-2024-11-31-2024.html

🛑 माह जुलाई, 2024 में प्रस्तावित विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के साथ डायरिया रोको अभियान (STOP Diarrhoea Campaign) 2024 के प्रभावी नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागों के कार्य एवं दायित्व का निर्धारण।
https://www.basicshikshanews.in/2024/06/2024-stop-diarrhoea-campaign-2024.html