समस्त BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें:-
टाइम एंड मोशन शासनादेश के क्रम में विद्यालयों में व्यवहृत की जाने वाली पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन कराया गया है। तत्क्रम में निर्देशित किया जाता है कि-
👉 ग्रीष्मावकाश के उपरांत छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एमडीएम पंजिका केवल डिजिटल रूप में व्यवहृत की जायेंगी।शेष पंजिकाओं के सम्बन्ध में सुसंगत निर्देश संलग्न हैं । तत्संबंधी पंजिकाओं के ऑनलाइन प्रयोग के संबंध में दिशानिर्देश एवं यूजर मैन्युअल संलग्न हैं।
अतः निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। तथा समस्त संबंधित को अपने स्तर से ससमय निर्देशित करते हुए नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश