टीचर्स सेल्फ केयर टीम मिर्जापुर का हुआ विस्तार, ब्लॉक टीम भी गठित
मिर्जापुर (गांडीव), टीचर्स सेल्फ केयर टीम के संस्थापक व अध्यक्ष विवेकानंद एवं प्रांतीय टीम द्वारा जनपद के पदाधिकारियों की संख्या को बढ़ायी गयी तथा जिला संयोजक मिर्जापुर रविंद्र कुमार यादव एवं जनपद कार्यकारिणी द्वारा मिर्जापुर के बचे हुए छह ब्लॉकों में ब्लॉक टीम का गठन किया गया।
जिला टीम विस्तार मे अनुराग सिंह (कोन), जयकांत तिवारी (छानबे), धर्मेंद्र प्रताप सिंह (मड़िहान), अजय वर्मा (जमालपुर), राम सजीवन भारती (मड़िहान), मिथिलेश यादव (पहाड़ी), प्रमेन्द्र कुमार गौतम (नगर) जैसे समर्पित अध्यापकों का प्रदेश टीम द्वारा मनोनयन किया गया। जिला कार्यकारिणी मिर्जापुर द्वारा जमालपुर, छानवे, कोन, नगर, लालगंज और सीखड़ ब्लॉक मे ब्लॉक टीम का गठन किया गया ताकि पूरे जनपद मे टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सदस्यों को जोड़ा जा सके और उनका सहयोग किया जा सके।
टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक रविंद्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि संस्था से जुड़े हुए किसी भी अध्यापक की मृत्यु होने पर उनके परिवार को संगठन से जुड़े हुए पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 3 लाख सदस्यों द्वारा मात्र 20-25 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करके लगभग 60 लाख रुपये की मदद की जाती है। अब तक 176 दिवंगत शिक्षक परिवारों को कुल 57 करोड़ रुपए की सहयोग राशि पहुंचाई जा चुकी है।
मिर्जापुर से अब तक लगभग 6000 अध्यापक जुड़ चुके हैं और जनपद के दो दिवंगत शिक्षक परिवारों को क्रमस- 37 लाख और 56 लाख रुपये का सहयोग किया जा चुका है। इस संगठन से बेसिक, माध्यमिक, डिग्री कॉलेज और डाइट के अध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी जुड़ सकते हैं तथा बेसिक और माध्यमिक के क्लर्क और अनुचर भी जुड़ सकते हैं।