1398 शिक्षकों का हुआ पारस्परिक स्थानांतरण

1398 शिक्षकों का हुआ पारस्परिक स्थानांतरण

प्रयागराज, बेसिक शिक्षा परिषद के 1398 शिक्षकों का पारस्परिक स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया है। इसी के साथ ही उनको कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 22 जून तक पूरी करनी होगी। स्थानांतरित शिक्षकों की सूची वेबसाइट https://interdistricttrans- fer.upsdc.gov.in पर जारी कर दी गई है।

शिक्षकों के पारस्परिक (म्यूचुअल) स्थानांतरण के लिए दो जून 2023 को आदेश जारी हुआ था। उसी क्रम में पिछले वर्ष शिक्षकों को जोड़े बनाकर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया था। तब 1,117 शिक्षकों ने जोड़ा बनाया और ऑनलाइन आवेदन किया। जोड़े बन गए थे, लेकिन शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाने के कारण बीच में स्थानांतरण नहीं किया गया। 

अब ग्रीष्मावकाश में पुराने आवेदनों के अतिरिक्त अन्य शिक्षकों को भी आवेदन का मौका दिया गया। 12 • से 14 जून तक पुराने आवेदनों की जांच हुई। फिर से 15 से 18 जून तक नए आवेदन लिए गए। इस दौरान आए हुए आवेदनों की जांच हुई। उसमें से 1,398 शिक्षकों के आवेदन सही पाए गए तो उनका स्थानांतरण कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 22 जून तक कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यह प्रक्रिया ग्रीष्मावकाश में हो जाएगी तो शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि यह तबादला शिक्षकों की आपसी सहमति से हुआ है। सभी बीएसए को निर्देशित किया कि वह शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के बाद ही कार्यमुक्त करें। उन्होंने बताया कि नगर से नगर और ग्रामीण से ग्रामीण में ही स्थानांतरण हुआ है। ब्यूरो