प्रधानों ने मांगा राशन डीलरों, शिक्षकों पर कार्रवाई का अधिकार

प्रधानों ने मांगा राशन डीलरों, शिक्षकों पर कार्रवाई का अधिकार

 एटा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर सोमवार को प्रधानों ने प्रदर्शन किया। प्रधान हित की योजनाओं पर अमल न होने पर विरोध जताया। वहीं राशन डीलरों, शिक्षक आदि पर कार्रवाई का अधिकार मांगा।अखिल भारतीय प्रधान संगठन से जुड़े प्रधान कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां बैठक कर अपनी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। 

लखनऊ के डिफेंस एकस्पो मैदान में प्रधान हित में हुई घोषणाओं पर अमल न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद एएसडीएम राजकुमार मौर्या को ज्ञापन सौंपा। प्रधानों व बीडीसी की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस, जीएसटी से प्राप्त राजस्व का 70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को दिए जाने की मांग की।

वहीं, पंचायत में सेवारत कर्मचारियों समेत राशन डीलर, आंगनबाड़ी, आशा वर्करों और शिक्षकों की उपस्थिति प्रमाणन के अलावा उनके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार दिए जाने की भी मांग रखी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव, जिला संरक्षक योगेश कुमार, सरवेंद्र सिंह, संतोष सिंह, विनय यादव, विजय यादव, अनिल कुमार, प्रदीप यादव आदि प्रधान मौजूद रहे।