शिक्षक पर बच्चों से मारपीट का आरोप लगाकर किया हंगामा

शिक्षक पर बच्चों से मारपीट का आरोप लगाकर किया हंगामा

 खतौली, सेंट थॉमस स्कूल में दो छोटे बच्चों के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने हंगामा किया। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।

होली चौक निवासी हिमांशु वर्मा का पुत्र विदर्भ विद्यालय में नर्सरी कक्षा का छात्र है। परिजन उसे लेकर विद्यालय पहुंचे और टीचर द्वारा बालक के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्य फादर थॉमसन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माने। 

इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस विद्यालय पहुंची और जांच पड़ताल की। प्रधानाचार्य ने बताया कि विदर्भ को किसी टीचर ने नहीं पीटा, बल्कि किसी बच्चे ने उसके चेहरे पर नाखून मार दिए होंगे। इस पर पुलिस और कॉलेज स्टाफ ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। 

इसी दौरान गीतापुरी भूड़ निवासी आरुष के परिजन विद्यालय पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि आरुष एलकेजी का छात्र है, उसके साथ भी मारपीट की गई है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छोटे बच्चे आपस में शरारत करते हैं। विद्यालय में स्टाफ किसी बच्चे के साथ मारपीट नहीं करता है। दोनों बच्चों के परिजनों को संतुष्ट कर दिया गया है।