डीआईओएस की गिरफ्तारी के लिए एसपी को लिखा पत्र
बरेली। हत्या के मामले में फरार चल रहे बागपत के जिला विद्यालय निरीक्षक की गिरफ्तारी के लिए अपर सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी की अदालत ने वहां के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।
न्यायाधीश की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि धर्मेंद्र कुमार सक्सेना अभियुक्त हैं। मौजूदा समय में वह बागपत में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं और हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे हैं। फरारी के कारण हत्या जैसे जघन्य अपराध के मामले में कार्यवाही अवरुद्ध हो रही है।
आरोपी डीआईओएस हाईकोर्ट भी गए थे। वहां से भी उन्हें स्टे नहीं मिला। पत्र में बागपत के एसपी को लिखा गया है कि विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करके 18 मई को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।