प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध

प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन हाजिरी का किया विरोध

 हमीरपुर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश साहू एवं प्रदेश महामंत्री योगेंद्र कुमार निगम के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को भेजकर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जताया है।

ज्ञापन में बताया कि है कि परिषदीय विद्यालयों में 15 फरवरी से मध्याह्न भोजन छात्र हाजिरी रजिस्टरों का डिजिटलीकरण करने का अव्यावहारिक आदेश पारित किया गया हैं। शिक्षकों को बिना सिम एवं आईडी का टैबलेट उपलब्ध कराया गया है और इस संबंध में कोई प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है।

टैबलेट का संचालन संभव नहीं है। अभी तक संपूर्ण विद्यालयों में टेबलेट वितरित नहीं किए गए हैं। आधी अधूरी व्यवस्था के तहत कार्य करने के आदेश न्यायोचित नहीं है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है जब तक विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। 

अध्यापकों के एक मिनट विलंब से पहुंचने पर उनके पूरे दिन के वेतन काटने का अव्यवहारिक आदेश पारित किया गया है। जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं कर देते हैं तब तक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध शिक्षक जताते रहेंगे। (संवाद)