छात्र प्रोफाइल नहीं भरने पर 10 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन
बिजनौर, परिषदीय स्कूलों के दस प्रधानाध्यापक, प्रभारी शिक्षकों का यू डाइस पोर्टल पर छात्र प्रोफाइल नहीं भरने पर बीएसए ने अग्रिम आदेशों तक वेतन भुगतान बाधित किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण भी मांगा। बीएसए की कार्यवाही से नजीबाबाद ब्लाक के शिक्षकों में हड़कंप मचा है।
परिषद विद्यालय के छात्रों की प्रोफाइल ऑनलाइन की जाती है। विगत शिक्षा सत्र में नजीबाबाद ब्लॉक के 10 स्कूलों ने छात्रों की प्रोफाइल का कार्य यू डाइस पोर्टल पर नहीं किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल ने कई बार शिक्षकों को पोर्टल पर छात्रों के प्रोफाइल भरने के निर्देश दिए थे।
अब खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने ब्लॉक नजीबाबाद के कंपोजिट विद्यालय फजलपुर खास के प्रधानाध्यापक हरगोविंद सिंह, हसनपुर के नजमुर्रहमान,
किशनपुर आंवला के अमित अग्रवाल, हरचंदपुर के राजेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय साहनपुर की सीमा देवी, घीसटपुरी की सुनीता रानी, दहीरपुर के मोहम्मद शादाब, पूरनपुर नरोत्तम की सारिका शर्मा, मनोहरवाला की बीना तथा कंपोजिट विद्यालय सराय आलम के शिक्षक जगदीप सिंह के वेतन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी।