एमडीएम में घपला करने पर शिक्षक निलंबित

एमडीएम में घपला करने पर शिक्षक निलंबित

 सुलतानपुर, एमडीएम में घपला व सहायक अध्यापिका से दुर्व्यहार सहित विभिन्न आरोपों में शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी बार निलंबित हुए चर्चित शिक्षक राजकुमार तिवारी अपने नाम के साथ मुमुक्षु लगाते हैं।

भदैया के उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर में कार्यरत प्रभारी प्रधान अध्यापक राजकुमार तिवारी की कार्यशैली विवादों में रही है। पूर्व में टीईटी परीक्षा में परीक्षा की गोपनीयता भंग करने के प्रकरण में तत्कालीन बीएसए कौस्तुभ सिंह ने निलंबित किया था। 

कोरोना काल में खुद को जगतगुरू कहकर प्रचारित किया था। शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार व एमडीएम में घपला सहित विभिन्न आरोपों में राजकुमार तिवारी को बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में लंभुआ बीआरसी से संबद्ध करते हुए लम्भुआ बीईओ अजय सिंह को जांच अधिकारी बनाया गया है।