रिटायर्ड शिक्षक से 60 लाख रुपये की ठगी
गोरखपुर, जालसाजों के चक्कर में फंसकर नवोदय विद्यालय के एक रिटायर्ड शिक्षक ने 60 लाख रुपये गंवा दिए। कई बार में रुपये देने के बाद अब उन्हें जालसाजी का एहसास हुआ तो वह साइबर थाने पहुंचे। शनिवार को तहरीर देकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। एक विदेशी कंपनी के नाम पर उनके साथ ठगी की है।
जानकारी के मुताबिक, नवोदय विद्यालय से रिटायर्ड होने के बाद शिक्षक खोराबार इलाके में मकान बनवाकर रहते हैं। उनका बेटा विदेश में रहता है। उनके पास एक दिन विदेशी कंपनी के नाम पर कॉल आया। उसने बताया कि कंपनी अपना फूडकोट गोरखपुर में भी खोलना चाहती है। इसके लिए शिक्षक भी तैयार हो गए और फिर दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई।
फूडकोट के लिए वह नौकायन के पास जगह भी देखने लगे थे। इसी बीच उन्होंने कई बार में 60 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद उन्हें एक हफ्ते में कंपनी की ओर से कर्मचारी के आने की जानकारी दी गई। कर्मचारी के नहीं आने पर शिक्षक ने एक बार फिर से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा।
उसकी बातों से शिक्षक को शक हो गया और फिर विदेश में रहने वाले बेटे को घटना की जानकारी दी। उसने भी संपर्क किया और पता चला गया कि उनके साथ जालसाजी हो गई है। शनिवार को उन्होंने साइबर थाने में जालसाजी की जानकारी दी है। रुपये का लेनदेन गोरखपुर से ही हुआ है, इस वजह से साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।