दिवंगत शिक्षिका की बेटियों को 58 लाख रुपये की दी गई मदद

दिवंगत शिक्षिका की बेटियों को 58 लाख रुपये की दी गई मदद

 करीब चार माह पहले सड़क हादसे में जान गंवाने वाली चोपन ब्लॉक की का हुस्नआरा की बेटियों को टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 58 लाख रुपये की मदद दी है। टीम के प्रत्येक सदस्य ने 25-25 रुपये सीधे बेटियों के बैंक खाते में भेजा। शनिवार को टीम के सदस्यों ने दिवंगत शिक्षिका के घर पहुंचकर उनकी बेटियों से भेंट भी की।

संगठन के प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद, प्रदेश महामंत्री सुधेश पांडेय के निर्देशन में टीचर्स सेल्फ केयर टीम प्रदेश में अब तक 169 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को शिक्षकों का शिक्षकों के लिए शिक्षकों द्वारा सहयोग प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे उनके खाते में 53 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता मुहैया करा चुकी है। 

जिला सह संयोजक सोनभद्र प्रवीण द्विवेदी व शैलेंद्र सिंह ने बताया कि चोपन ब्लाक की दिवंगत शिक्षिका हुस्ननारा बानो की दोनों बेटियों को 58 लाख से अधिक का सहयोग किया गया है। इसमें सभी सदस्यों की सक्रियता रही। इस मौके पर प्रवीण सिंह, ओमशंकर नारायण शर्मा, रामेश्वर सोनी, वकील अहमद खान, कौशर जहां सिद्दीकी, अखिलेश गुंजन, राजकुमार मौर्य, रवींद्र चौधरी, गायत्री त्रिपाठी, जेबा अफरोज आदि मौजूद रहे।