प्रयागराज में बेलन नदी में मिला शिक्षक का शव

प्रयागराज में बेलन नदी में मिला शिक्षक का शव

 जिगना, छानबे क्षेत्र के बसेवरा कला ग्राम पंचायत निवासी शिक्षक ब्योमकेश द्विवेदी का शव मंगलवार को सुबह प्रयागराज के बेलन नदी में मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन प्रयागराज रवाना हो गए। परिजनों का आरोप है कि ब्योमकेश की हत्या की गई है। प्रयागराज पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

जिगना थाना के बसेवरा कला गांव निवासी ब्योमकेश द्विवेदी (37) प्रयागराज के कोरांव भगतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। वे कोरांव में ही किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को शाम को वे अपनी बाइक से नदी की ओर गए थे। मंगलवार को सुबह गांव के लोगों ने नदी के बीच पत्थर पर शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर ब्योमकेश की मोबाइल फोन और बाइक मिली। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। 

मौत की सूचना मिलते ही माता ममता देवी, बड़े भाई सर्वेश द्विवेदी तथा परिवार के अन्य लोग रो-रोकर बेहाल हो गए। ब्योमकेश की पत्नी संज्ञा द्विवेदी भी राबर्ट्सगंज में शिक्षिका हैं। वे पुत्री शिक्षा के साथ वहीं रहती हैं। घटना की जानकारी मिलने पर वे रोती बिलखती मौके पर पहुंचीं। बड़े भाई सर्वेश द्विवेदी का कहना है कि उनके भाई की मौत संदिग्ध है। 

इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। ब्योमकेश डेढ़ माह पहले घर आए थे। नैनी में जमीन खरीदने की जानकारी दी थी। किसी को पैसा भी दिए थे। हो सकता है उन लोगों ने पैसे के लिए हत्या कर दी हो। पोस्टमार्टम हाउस प्रयागराज में मौजूद बड़े भाई सर्वेश ने फोन कर बताया कि घटना संदिग्ध है। ब्योमकेश दो भाइयों में छोटे थे।