प्रेरणा एप से विद्यालयों का निरीक्षण, 33 शिक्षक अनुपस्थित

प्रेरणा एप से विद्यालयों का निरीक्षण, 33 शिक्षक अनुपस्थित

एटा, प्रेरणा एप से शुक्रवार को बीएसए सहित खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 33 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया एप के माध्यम से शुक्रवार को मिड डे मील के जिला समन्वयक, निधौलीकलां के मेडिकल ऑफीसर, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक, खंड शिक्षाधिकारी शीतलपुर व मारहरा ने प्रेरणा एप के माध्यम से जिले के 33 विद्यालयों का निरीक्षण किया। 

इस दौरान किसी विद्यालय में प्रधानाध्यापक तो किसी में सहायक अध्यापक सहित शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इस पर सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। तीन दिन में नोटिस का जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एप के माध्मय से विद्यालयों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। संवाद