हाईस्कूल के छात्र की ट्राला से कुचलकर मौत, हाईवे पर लगाया जाम
कबरई (महोबा), झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहदौरा गांव के पास हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्र को ट्राला ने टक्कर मारकर कुचल दिया।
छात्र की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। तीन घंटे तक जाम लगा रहने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने ट्राला चालक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खुलवाया, तब आवागमन बहाल हो सका।
थाना खन्ना के कुलकुआं गांव निवासी नरेश तिवारी का बेटा हिमांशु तिवारी (17) चौधरी सुंदर सिंह इंटर कॉलेज बरबई में हाईस्कूल का छात्र था। उसका परीक्षा केंद्र मानव कल्याण सेवा समिति इंटर कॉलेज नहदौरा में था। गुरुवार को हिंदी का पेपर होने के चलते वह अपने छोटे भाई सत्यम के साथ पेपर देने नहदौरा कॉलेज गया था। छोटा भाई सड़क के उस पार चाय-पान की गुमटी में बैठ गया, जबकि हिमांशु कॉलेज चला गया।
गेट पर चेकिंग के दौरान घड़ी पहने मिलने पर शिक्षक ने घड़ी उतारकर कक्ष में आने की बात कही। तब वह चाय-पान की गुमटी में बैठे छोटे भाई को घड़ी देकर सड़क पार कर कॉलेज की ओर आने लगा, तभी कबरई की ओर से आ रहे गिट्टी लदे ट्राला ने छात्र को टक्कर मार दी और कुचलते हुए निकल गया, जिससे हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे परिजनाें व ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। वहीं, घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्राला को ग्रामीणों ने पीछा कर पकड़ लिया। जाम लगाए आक्रोशित ग्रामीण ट्राला चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
जाम सुबह आठ बजे से 11 बजे तक लगा रहा, जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे। सूचना पर एसडीएम जितेंद्र कुमार व सीओ दीपक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया, तब तीन घंटे बाद जाम खुल सका।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि ट्राला को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना की जांच कराई जा रही है।
कबरई, कुलकुआं निवासी मृतक हिमांशु दो भाइयों में बड़ा था। दोनों भाई बड़े पापा कपिलमुनि के साथ गांव में रहकर पढ़ाई करते थे, जबकि पिता नरेश और मां ओमवती अहमदाबाद में रहकर काम करते हैं। हिमांशु अपने भाई के साथ हाईस्कूल की परीक्षा देने गया था। हादसे में हिमांशु की मौत के बाद घटनास्थल पर छोटे भाई सत्यम का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटना की सूचना अहमदाबाद में रह रहे माता-पिता को दी गई है।
कबरई, झांसी-मिर्जापुर हाईवे किनारे स्थित मानव कल्याण सेवा समिति इंटर कॉलेज नहदौरा के पास अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। यह स्थान ब्लैक स्पॉट बन गया है। पत्थरमंडी कबरई से ट्रक दिनरात दौड़ते हैं। 13 जुलाई 2021 को नहदौरा निवासी राजकिशोर अहिरवार की आठ वर्षीय बेटी शिवानी के ऊपर गिट्टी भरा ट्राला पलट जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
इसी तरह 29 अप्रैल 2023 को थाना क्षेत्र के कैमाहा गांव निवासी युवक ज्ञानेंद्र दीक्षित की बाइक ने गिट्टी भरे ट्रक में टक्कर मार दी थी और 20 मीटर दूर तक घसीटता ले गया था। जिससे ज्ञानेंद्र की मौके पर मौत हो गई थी।
गुरुवार को इसी स्थान पर हाईस्कूल के छात्र हिमांशु की ट्राला से कुचलकर जान चली गई। लगातार दुर्घटनाएं होने के बाद भी इस स्थान पर संकेतक नहीं लगाए गए, जिससे तेज गति से ट्रक फर्राटा भर रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं।