बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों का धरना 11 को
पीलीभीत, प्रदेशीय आह्वान पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारी 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व ने संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में विभिन्न मांगों के लिए आंदोलन की घोषणा की है। इसको लेकर जिला इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक में यह निर्णय किया गया।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालकरन ने बताया कि प्रदर्शन के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे। संवाद