शिक्षकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड भेजा जायेगा राज्य कार्यालय

शिक्षकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड भेजा जायेगा राज्य कार्यालय

  • सख्ती स्कूल खुलने के 15 मिनट पहले ही गेट पर रहेंगे उपस्थित

प्रखंड स्तर से राज्य स्तर के पदाधिकारियों की ओर से नोट कैम एप के माध्यम से किया जा रहा है निरीक्षण

सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट नोट कैम एप से शिक्षा विभाग के कमांड कंट्रोल सेंटर को भेजा जायेगा. स्कूल खुलने के 15 मिनट पहले ही गेट पर उपस्थित रहेंगे और स्कूल खुलने के बाद फोटो के साथ रिपोर्ट भेजेंगे, 

विद्यालयों में शिक्षक समय से उपस्थिति हों, इसको लेकर विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है. सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, उपस्थिति पंजी पर दर्ज करने के अतिरिक्त नोट कैम एप के माध्यम से फोटो खींचकर सीधे जिला कार्यालय को भेजना है।

इसके बाद जिला कार्यालय से विभाग में संचालित कमांड कंट्रोल सेंटर को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जायेगी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि विद्यालय समय से खुले, यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। सभी शिक्षक व बच्चे समय पर विद्यालय आएं, इसके लिए लगातार विद्यालयों का प्रखंड स्तर से राज्य स्तर के पदाधिकारियों की ओर से नोट कैम एप के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है। 

इसकी समीक्षा विभाग की ओर से प्रतिदिन की जा रही है. जिन विद्यालयों के शिक्षक अनुपस्थित पाये जा रहे हैं, वहां तत्काल ही निरीक्षण की तिथि के वेतन की कटौती की जा रही है। लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर अन्य अनुशासनिक कार्रवाई भी की जा रही है।