This Call is Now Being Recorded साउंड कैसे बंद करें?
(Convert it to a beep)
इसके लिए सबसे पहले अपने फोन का डायलर ओपन करें।
यहां से टॉप राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करें।
इसके बाद डायलर की सेटिंग में जाएं।
आपको यहां कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन* दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
इसके बाद थोड़ा स्क्रॉल करने पर 'प्ले ऑडियो टोन इंस्टेड ऑफ डिस्क्लेमर' ऑप्शन दिखेगा।
आपको सिर्फ इस एक ऑप्शन को ऑन करना है।