बीएलओ शिक्षकों को करें कार्यमुक्त
भोगांव, प्राथमिक शिक्षक संघ ने तहसील पहुंचकर एसडीएम संध्या शर्मा को ज्ञापन सौंपा। बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं के परस्परिक अंत: जनपदीय स्थानंतरण की प्रक्रिया गतिमान है। जिसमें बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि यदि प्रक्रिया में बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षकों को सम्मिलित नहीं किया गया तो मैनपुरी के शिक्षक बीएलओ पद से त्यागपत्र देने का बाध्य होंगे। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इस मौके पर डॉ० आलोक सिंह शाक्य, कर्मवीर शाक्य, इमरान जावेद, सौरभ दुबे, चेतन चौहान, प्रशांत दीक्षित आदि मौजूद रहे।

%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
