रहिमन छुट्टी दीजिए, ठंड बर्दाश्त न होए, ऐसी छुट्टी.....

रहिमन छुट्टी दीजिए, ठंड बर्दाश्त न होए, ऐसी छुट्टी..... 

फर्रुखाबाद, शीतलहर के कारण बच्चों को घर के बाहर भेजना तकलीफ देय है। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शासन के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की 18 जनवरी से 20 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है। बच्चे तो विद्यालय नहीं जायेंगे लेकिन शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी प्रशासकीय कार्यों व दायित्वों का निर्वहन करेंगे। 

ऐसे अवकाश का आदेश आते ही शिक्षकों ने अपने ग्रुप में पोस्ट डालना शुरु कर दिया कि "रहिमन छुट्टी दीजिए, ठंड बर्दाश्त न हो, ऐसी छुट्टी न दीजिए जिसमें अध्यापक उपस्थित होए। प्राइमरी विद्यालय के शिक्षक विद्यालय अवश्य जायेंगे। भीषण सर्दी के बावजूद उन्हें वहां रुककर कार्य को अंजाम देना होगा। 

केंद्रीय विद्यालय में भी कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि भीषण सर्दी के कारण कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टी दूसरी बार घोषित की गयी है। सचिव की ओर से आए निर्देश के अनुसार बच्चों को अवकाश दिया गया है लेकिन शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों को विद्यालय जाना होगा। इस तरह के आदेश से शिक्षकों में काफी रोष है। 

वे कहते हैं कि विभाग के आलाधिकारी किसी रंजिश के तहत उनके खिलाफ इस तरह के आदेश जारी करते हैं। भीषण सर्दी में नगर क्षेत्र व उसके आसपास के विद्यालयों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर विद्यालय दूरस्थ स्थानों पर हैं। वहां पहुंचने पर भी दिक्कत होती है, कोहरे व शीतलहर के कारण वहां मुश्किल हो जाता है। ऐसे में वहां पर अकेले बैठकर समय गुजारना काफी मुश्किल होता है।

इसी तरह कोविड-19 में भी लॉकडाउन लगाया गया था। विभाग के तत्कालीन महानिदेशक विजय किरन आनंद की जिद के कारण उन लोगों को विद्यालय जाना पड़ा था। कई शिक्षकों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी, जिनका परिवार अब बेसहारा सा हो गया है। इस बार भी किसी खुन्नस के तहत उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है। 

संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद का कहना है कि बच्चों का अवकाश रहेगा, शिक्षक व अन्य स्टॉफ यू-डायस व निर्वाचन से संबंधित कार्यों को करेंगे। जारी आदेश में कहा गया कि जिलाधिकारी की अनुमति के क्रम में व्याप्त ठंड, शीतलहर, गलन एवं घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए कि जनपद के बेसिक शिक्षा के समस्त परिषदीय, प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय, स राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्त विहीन, ने सीबीएससी, 

आईसीएससी, केजीबीपी एवं अन्य समस्त बोर्ड के नर्सरी से कक्षा वि 8 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का 18 जनवरी से 20 जनवरी तक ह शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में शिक्षक-शिक्षामित्र, ग्र अनुदेशक एवं अन्य कर्मी प्रशासकीय कार्यों/दायित्वों का निर्वहन करने के लिए ब विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। समस्त प्रशिक्षण भी विधिवत संचालित होंगे।

माध्यमिक विद्यालयों के जूनियर कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को सर्दी नहीं लगती साहब ?

फर्रुखाबाद, शासन द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित सभी बोर्डों के विद्यालयों में 20 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया या है। माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को आखिर शासन-प्रशासन कौनसी सजा देना चाहता है ? इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए समय में तो परिवर्तन कर दिया गया है। लेकिन अवकाश घोषित नहीं किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने इस संबंध में बताया कि विद्यालयों में अवकाश करने का अधिकार शासन और जिला प्रशासन को है। अवकाश करना मेरे अधिकारों के तहत नहीं आता है। 

अभिभावकों ने बताया कि जब बेसिक विद्यालय के बच्चों को अवकाश की सुविधा मिल सकती है तो माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को यह सुविधा क्यों नहीं दी जा रही है ? जबकि माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे गरीब तबके के ही होते हैं। अभिभावक श्याम सुंदर गुप्ता, लालमन चौरसिया, शिवप्रकाश पाण्डेय, रामचरण गुप्ता, विनोद पालीवाल, रामचंद्र बाजपेयी, सगीर अहमद, गुलजार हुसैन, मोहब्बत इकराम ने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा हमारे बच्चों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।