प्रयागराज समेत 25 जिलों से एनपीएस घोटाले की रिपोर्ट तलब
प्रयागराज समेत 25 जिलों से एनपीएस घोटाले की रिपोर्ट तलब प्रयागराज। सूबे के विभिन्न जिलों में एनपीएस घोटाले के मामले सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट तलब की है। प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों की न्यू पेंशन स्कीम की रकम बगैर उनकी सहमति के ही मनमाने ढंग से निवेश करने का मामला सामने आने के बाद 25 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से रिपोर्ट मांगी गई है।
शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक पवन कुमार ने इस संबंध में 12 जनवरी को ही पत्र भेजकर संबंधित जिलों के डीआईओएस से अनियमित रूप से फंड, बीमा कंपनी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस में निवेशित रकम और प्रभावित शिक्षकों, कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है।
इसके लिए अलग से प्रारूप भी निर्धारित किया गया है। डीआईओएसो से कहा गया है कि निर्धारित प्रारूप में ही सभी जानकारियां भेजें। इसके साथ ही मूल पेंशन फंड मैनेजर में वापस की गई धनराशि की रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया है। इसमें प्रयागराज के साथ ही इटावा, गौतम बुद्ध नगर आदि जिलों के नाम शामिल हैं। संवाद