12460 शिक्षक भर्ती : बीएसए कार्यालय में हुई ज्वाइनिंग, अब विद्यालय आवंटन का इंतजार
हरदोई, बेसिक शिक्षा विभाग में 12460 भर्ती के तहत मंगलवार को बीएसए कार्यालय में शिक्षकों ने ज्वाइनिंग की। शिक्षकों को अब विद्यालय आवंटन का इंतजार है।
बेसिक शिक्षा विभाग में 12460 के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर शुरू हुई। विभाग की ओर से शेष रिक्त पदों पर दो बार काउंसिलिंग कराई गई। प्रथम काउंसिलिंग में 15 शिक्षकों का चयन किया गया था। दूसरी काउंसिलिंग में 43 शिक्षकों का चयन किया गया। सोमवार को द्वितीय काउंसलिंग के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे।
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद मंगलवार को 33 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। ज्वाइनिंग के उपरांत अब इन शिक्षकों को परिषद की ओर से विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इन दिनों विद्यालयों में अवकाश भी चल रहा है। परिषद से विद्यालय आवंटन होने के उपरांत शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू करेंगें।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालयों का आवंटन विभाग की ओर से ऑनलाइन किया जाएगा। जिसके लिए परिषद से तिथि निर्धारित की जाएगी।