अनोखे तरीके से बच्चों को पढ़ाते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, देखें

अनोखे तरीके से बच्चों को पढ़ाते शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल, देखें

अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई में नहीं होती है। हमारा बच्चा तो पढ़ना चाहता लेकिन सरकारी में कोई टीचर  पढ़ाता ही नहीं है। ऐसे लोगों की आंखों से पर्दा हटाने का काम यह वायरल वीडियो कर रहा है। वीडियो में शिक्षक बच्चों को महीनों के नाम याद कराने की कोशिश कर रहे हैं। उनका तरीका काफी अनोखा है इसलिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें।

कविता के जरिए पढ़ाते दिए टीचर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर बच्चों को महीनों के नाम याद करवाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर वो अन्य टीचर्स की तरह बोलकर नहीं बल्कि कविता के जरिए बच्चों को महीनों के नाम याद दिला रहे हैं। टीचर कहते हैं, ‘जनवरी आई, जनवरी आई, नए साल की खुशियां लाई।’ इसके बाद बच्चे भी इस कविता को रिपीट करते हुए सुनाई और दिखाई दे रहे हैं। यह टीचर इसी तरह सभी महीनों के नाम याद करा रहे हैं।