कैसे करें फोटो अपलोड, जब बच्चे ही नहीं आ रहे स्कूल
बदायूं, शिक्षक परेशान हैं कि वे कैसे यूनिफाॅर्म में आ रहे बच्चों के फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करें, क्योंकि काफी संख्या में बच्चे स्कूल आ ही नहीं रहे हैं तो जो आ रहे हैं उनमें भी अधिकतर के अभिभावकों ने अब तक यूनिफॉर्म खरीदी नहीं है। वह पुरानी यूनिफॉर्म में ही बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं।
जिले में संचालित सरकारी विद्यालयों में 345853 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनके अभिभावकों के खातों में शासन से 1200 रुपये प्रति विद्यार्थी दिए जाते हैं। जिसमें 1100 रुपये में यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्वेटर और 100 रुपये में स्टेशनरी की खरीदारी करनी होती है।
अब तक 2.50 लाख छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी भी जा चुकी है। ऐसे में शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विद्यालय में पंजीकृत छात्र-छात्राएं, जिनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 भेजे जा चुके हैं। उनकी फोटो नई यूनिफॉर्म के साथ विभाग के प्रेरणा पोर्टल पर दिसंबर के अंत तक अपलोड करें।
शासन के इस आदेश से शिक्षक परेशान हैं, क्योंकि या तो विद्यार्थी स्कूल आ नहीं रहे हैं और जो आ रहे हैं उनके अभिभावकों ने अब तक अपने बच्चों के लिए नई यूनिफॉर्म खरीदी ही नहीं है। और तो और कई अभिभावकों ने तो शासन से मिली राशि निजी कार्यों पर खर्च कर दी है।
---
शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे सभी अभिभावकों को प्रेरित करें ताकि वे छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म समेत सभी निर्धारित वस्तुएं खरीद कर दें। शिक्षकों से यह भी कहा गया है कि वे यूनिफॉर्म में आ रहे बच्चों के फोटो प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करें।
-स्वाती भारती, बीएसए