शिक्षकों की रिकवरी सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु लेखाधिकारी से मिला संगठन

शिक्षकों की रिकवरी सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु लेखाधिकारी से मिला संगठन

चन्दौली, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद चंदौली द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शिक्षकों के साथ संगठन का प्रतिनिधि मण्डल आदरणीय जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी चंदौली से मिलकर कार्यालय द्वारा दिनांक 14 दिसंबर को जारी पत्र के आलोक उत्पन्न समस्या के निस्तारण के साथ शिक्षकों के अन्य मुद्दों पर गंभीर वार्ता हुई और इसके शीघ्र निस्तारण की मांग की गई। 

पूर्व निर्धारित समयानुसार अध्यापक साथियों से प्रत्यावेदन प्राप्त करके लेखाधिकारी महोदय से रिकवरी के मुद्दे पर वार्ता हुई जिसमे स्पष्ट रूप से आदरणीय जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यह रिकवरी गलत और न्यायसंगत नहीं है। 

वेतन निर्धारण शासन के आदेशों के क्रम में हुआ है और अब यह कहना कि निर्धारण में विसंगति हुई है समझ के परे है और कतई स्वीकार योग्य नहीं है। वार्ता के क्रम में लेखाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि अभी यह सूचना खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मांगी गई है। उसके सम्यक परीक्षण के बाद ही कोई गतिविधि होगी।

जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय ने अध्यापकों से कहा कि जब तक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई सूचना व्यक्तिगत रूप से प्रचलन में नही लाई जाती है तब तक आप धैर्य और निश्चिंत हो करके विभागीय कार्यों को संपादित करें। आप सबके रिकवरी को रोकने के लिए संगठन प्रतिबद्ध है और समयानुसार इस पर सार्थक कार्यवाही की जाएगी और किसी की भी आर्थिक क्षति नहीं होने दी जाएगी। 

इसमें शिक्षकों से जुड़े अन्य जीपीएफ और एनपीएस खातों के ऑनलाइन किया जाना, चयन वेतनमान को शीघ्र निस्तारित करके इसका वेतन के साथ भुगतान किया जाए, एरियर और अवरुद्ध वेतन भुगतान का शीघ्र निस्तारण का लेखाधिकारी ने मांग शामिल रहा।

बताया कि आयकर आगणन में जिनकी एलआईसी की प्रीमियम का भुगतान जनवरी और मार्च के बीच में है, यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। वे अपने पिछली प्रीमियम की रसीद पर यह इंगित कर लगा दें कि उनकी अगली प्रीमियम संबंधित महीने में है। इसे उनके कटौती में आगणित कर लिया जाएगा। 

इस अवसर पर सुनील सिंह महामंत्री, शशि कांत गुप्त कोषाध्यक्ष, बलराम पाठक जिला मीडिया प्रभारी, अजय सिंह सपन संगठन मंत्री संजय सिंह शक्ति मांडलिक सह संयोजक, अजीत सिंह अध्यक्ष ब्लॉक चंदौली, मनोज पांडेय सदस्य जिला कार्यसमिति, शैलेश गुप्ता अध्यक्ष ब्लॉक चकिया इरफान अली मंसूरी उपाध्यक्ष, रमेश कुमार, अजय सिंह, पुष्पा राय, उमेश तिवारी, जितेंद्र तिवारी, ऋषि यादव, मदन तिवारी आदि अध्यापक साथी उपस्थित रहे।