प्रेरणा ऐप से निरीक्षण में 22 मिले गैरहाजिर

23 से 28 नवंबर तक स्कूलों का किया गया निरीक्षण

एटा, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए नित नए प्रयास हो रहे हैं। इसमें प्रेरणा ऐप पोर्टल भी अहम भूमिका निभा रहा है। बीएसए दिनेश कुमार सहित एबीएसए, डीसी प्रेरणा ऐप से भी स्कूलों का निरीक्षण कर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 23 से 28 नवंबर तक प्रेरणा ऐप से किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 22 का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि 23 नवंबर को किए गए प्रेरणा ऐप निरीक्षण में ब्लॉक अलीगंज के नगला बल्लभ के स्कूल में सहायक अध्यापक सचिन गुप्ता, पहरईया में सहायक अध्यापक सोनवीर सिंह, ब्लॉक अवागढ़ के उडेरी में सहायक अध्यापक देवकी प्रसाद, ब्लॉक मारहरा के पीएसी विद्यालय में अनुदेशक रूपाली गौतम, 

आरती, ब्लॉक निधौलीकलां के नगला माधौं में सहायक अध्यापक सीमा, ब्लॉक सकीट के चिलासनी प्रथम में शिक्षामित्र दिनेश सिंह बघेल, ब्लॉक शीतलपुर के जीसुखपुर में सहायक अध्यापक रीना यादव, 25 नवंबर को मिरहची प्रथम विद्यालय में शिक्षामित्र विमला प्रनव, ब्लॉक सकीट के शीलमपुरा में शिक्षामित्र संजीव कुमार, 

बहादुरपुर में सहायक अध्यापक अमरीश सिंह, हिरौंदी में अनुदेशक आशा राठौर, ब्लॉक शीतलपुर के रारपट्टी में शिक्षामित्र चंद्रपाल सिंह, अथैया में सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह, 28 नवंबर को ब्लॉक सकीट के बहलोलपुर में शिक्षामित्र सुनीता प्रजापति, फफोतू-द्वितीय में शिक्षामित्र राकेश कुमार, मुबारिकपुर निबऊआ में शिक्षामित्र अशोक कुमार, सुषमा देवी, सहायक अध्यापक राकेश कुमार, मुबारिकपुर सराय में शिक्षामित्र कश्मीरा कुमारी, जगतपुर में सहायक अध्यापक शिवानी, बहलोलपुर में सहायक अध्यापक किरन मिश्रा अनुपस्थित मिले। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। बीएसए ने इन सभी अनुपस्थितों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। साथ ही अनुपस्थित दिवस का तीन दिवस में स्पष्टीकरण देने को भी निर्देशित किया गया है।