11वीं के छात्र को पीटा वीडियो किया वायरल
आगरा, 11वीं के छात्र के साथ शुक्रवार को मारपीट की गई। वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर स्कूल प्रबंधक ने ताजगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा लिखा है। मारपीट की वजह पूर्व में हुआ विवाद बताया जा रहा है।
गांव ठेरई (ताजगंज) निवासी रवि ककरारी स्थित जेजेएस स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ता है। सुबह वह बाइक से दो अन्य छात्रों के साथ स्कूल जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में सतपाल अपने साथियों के साथ पहले से घात लगाए बैठा था। रवि और उसके साथियों को घेर लिया। रवि को बेरहमी से पीटा। आरोप है कि हमलावर लाठी-डंडे लिए हुए थे। उनके पास एक तमंचा भी था। रवि पर तमंचा तानकर उसे जान से मारने की धमकी दी। फिल्मी अंदाज में आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ताकि रवि को शर्मिंदगी हो। स्कूल में सभी को पता चल जाए कि उसके साथ क्या हुआ है।
इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में विद्यालय प्रबंधक अमरनाथ सिंह ने तहरीर दी थी। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपित भी उसी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि रवि का उससे किसी बात पर पूर्व में विवाद हुआ था। यह ख़बर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। योजना के तहत उसके साथ मारपीट की गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित छात्र को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।