आयकर के 11.63 लाख मामलों का फेसलेस निपटान

आयकर के 11.63 लाख मामलों का फेसलेस निपटान

नई दिल्ली, आयकर विभाग द्वारा करदाताओं की सुगमता के लिए शुरू की गई फेसलेस पहल के तहत 22 नवंबर 2023 तक कुल मिलाकर 11.63 लाख मामलों का निपटान हुआ है।

विभाग ने कहा कि इस योजना के तहत नवंबर 2023 तक 4.58 लाख मामलों को फेसलेस असेसमेंट पूरा किया गया है। इसी तरह से 4.80 लाख मामलों का फेसलेस जुर्माने की कार्रवाई पूरी की गई है तथा 2.25 लाख मामलों को फेसलेस अपील के जरिये निस्तारण किया गया है।