लापरवाही : एक प्राथमिक विद्यालय ऐसे भी जहाँ एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं

लापरवाही : एक प्राथमिक विद्यालय ऐसे भी जहाँ एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं

बहराइच : प्राथमिक विद्यालय सिसवारा में शिक्षक की तैनाती न होने से पंजीकृत 98 छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। आर्थिक स्थिति में कमजोर छात्रों की शिक्षा भगवान भरोसे चल रही है।

प्राथमिक विद्यालय सिसवारा में तीन गांव के नौनिहाल पढ़ते हैं। यहां तैनात रही शिक्षका स्वाती दीक्षित का चार जुलाई को स्थानांतरण हो गया था, तब से विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है।

इसी ग्राम पंचायत के संविलियन विद्यालय हैबतपुर में दो शिक्षामित्र समेत 11 शिक्षकों की तैनाती है। यहां शिक्षण कार्य कर रहे तनवीर आलम ने बताया कि विद्यालय में परमानेंट एक भी शिक्षक नहीं है। हमें संबद्ध किया गया है। मुझे वेतन हैबतपुर विद्यालय से मिलता है।

विभागीय कार्य भी करना पड़ता है। अकेले होने की वजह से शिक्षण कार्य सही प्रकार से नहीं हो पाता है। विद्यालय में कई छात्र ऐसे हैं, जो पढ़ने में अच्छे हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी से भविष्य संकट में है। खंड शिक्षाधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया विद्यालय में तैनात शिक्षक का स्थानांतरण हो गया था। 

जब तक आनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू नहीं होगी, तब तक यहां शिक्षक की तैनाती संभव नहीं है। बच्चों की पढ़ाई बाधित होने के संबंध में वह बात को टाल गए।

अंग्रेजी में अनुवाद देखें 👇

Negligence: A primary school where not even a single teacher is posted

Bahraich: Due to non-appointment of teacher in primary school Siswara, the future of 98 students registered is bleak. The education of students who are financially weak is dependent on God.

Children from three villages study in primary school Siswara. Swati Dixit, the teacher posted here, was transferred on July 4, since then there is not a single teacher in the school.

11 teachers including two Shikshamitras are posted in Sanvilyan Vidyalaya Haibatpur of the same Gram Panchayat. Tanveer Alam, who is teaching here, said that there is not a single permanent teacher in the school. We have been affiliated. I get my salary from Haibatpur Vidyalaya.

Departmental work also has to be done. Due to being alone, teaching work is not done properly. There are many students in the school who are good at studies, but their future is in danger due to lack of teachers. Block Education Officer Anurag Mishra said that the teacher posted in the school had been transferred.

Until the online transfer process starts, posting of teachers here is not possible. He avoided the issue regarding disruption of children's education.