सहायता प्राप्त सात विद्यालयों ने प्रोजेक्ट अलंकार में किए आवेदन

सहायता प्राप्त सात विद्यालयों ने प्रोजेक्ट अलंकार में किए आवेदन

  • जल्द ही स्कूलों के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाएंगे चंद्रकेश
  • योजना में मल्टीपरपज हॉल, सामुदायिक टॉयलेट, कक्षा कक्ष बनेंगे

एटा, 70 वर्ष से अधिक पुराने स्कूलों के सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से किया जाएगा। उसके लिए जनपद में सात सहायता प्राप्त विद्यालयों ने अब तक आवेदन किए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जल्द ही प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

डीआईओएस चंद्रकेश सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार में शहर के सहायता प्राप्त विद्यालय अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज एटा, श्री वार्ष्णेय इंटर कॉलेज एटा, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज जिन्हैरा, इंटर कॉलेज लालपुर सिकरारी, एमजीएम इंटर कॉलेज जलेसर, डीएवी इंटर कॉलेज सकीट, एलपीएसएस अचलपुर शामिल है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ रहे हैं। प्रोजेक्ट अलंकार में आवेदन करने वाले इन सहायता प्राप्त कॉलेजों के जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे जाएंगे। 

शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होने पर इनके सौन्दर्यीकरण, निर्माण कार्य कराए जा सकेंगे। जिले में 578 स्कूलों में 54 सहायता प्राप्त एवं 396 वित्तविहीन कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इसमें से अभी तक सात ने ही आवेदन किए हैं। प्रोजेक्ट अलंकार में स्कूलों में मल्टीपरपल हॉल, सामुदायिक टॉयलेट और कक्षा कक्ष का निर्माण कराया जाना है।