सामूहिक अवकाश लेकर मुख्यमंत्री को शिक्षामित्र सौंपेंगे ज्ञापन
बिलसंडा: समायोजन रद्द होने के विरोध में शिक्षामित्रों ने फिर हुंकार भरी है। आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार ने बताया कि 2017 से समायोजन रद्द होने के पश्चात प्रदेश भर के शिक्षामित्र आजीविका के लिये संघर्ष कर रहे हैं।
पांच सालों में कई बार वार्ता हुई लेकिन समाधान नहीं निकला। 1 दिसंबर को फिर से जिलेभर के शिक्षामित्र मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षामित्रों को पीलीभीत पहुंचने का आह्वान किया गया है।