बीमारी के कारण शिक्षामित्र का हुआ निधन

बीमारी के कारण शिक्षामित्र का हुआ निधन

 सुलतानपुर (ब्यूरो):- कंपोजिट विद्यालय पिपरी पट्टी अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर मे कार्यरत शिक्षामित्र शारदा देवी (50) का शनिवार को रात 9 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे अपने पीछे पति व तीन अविवाहित पुत्री शिल्पा भाष्कर (22), स्वर्णिमा भाष्कर (19) व सुष्मिता (14) छोड़ गयी। 

आदर्श शिक्षामित्र ऐसोशियेशन ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे, एवं परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा, के सी मिश्रा संरक्षक, प्रदीप यादव महामन्त्री, सुतीक्षण तिवारी ने शोक व्यक्त किया। तथा स्व. शारदा कुमार, सुजीत कुमार, आशुतोष

देवी जी के अन्तिम दर्शन व दाह संस्कार मे संगठन अध्यक्ष सत्य यादव, मंत्री प्रदीपनारायण कुमार, राजेश यादव, सन्तोषसिंह, मीनू सिंह, शीला देवी, मन्जू देवी पहुंचे व श्रद्धांजलि अर्पित किया।