1 दिसंबर को होगा जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

1 दिसंबर को होगा जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

ललितपुर:- आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोशिएशन की बैठक meeting का आयोजन किया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि एक दिसंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA कार्यालय ललितपुर पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री CM को ज्ञापन भेजा जाएगा।

1 दिसंबर को होगा जिला मुख्यालय पर शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

बैठक meeting में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस, अशोक परिहार, राघवेंद्र सिंह चौहान, शेरसिंह यादव, हाकम पाल, रामनिवास दुबे, शकुन बाई, राजेश्वरी राजे, मंजू बुंदेला, जगदीश, हेमलता कशवहा हरीओम मालती आदि मौजूद रहे हैं।