दो दिन बाद रद्दी हो जाएंगे दो हजार के गुलाबी नोट
लखनऊ। दो दिन बाद यानी 30 सितंबर के बाद दो हजार रुपये के गुलाबी नोट रद्दी हो जाएंगे। जिनके पास भी अब तक ये नोट हैं, वे दो दिन में इन्हें बदल ले या खाते में जमा करवा दें मई में आरबीआई ने यह समय सीमा तय की थी
आरबीआई की ओर से इसमें बढ़ोतरी नहीं की गई है
बीती 19 मई को दो हजार नोट बदलने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय दिया गया था। आरबीआई द्वारी जारी निर्देशों के तहत कोई भी व्यक्ति एक बार में दो हजार के 10 नोट किसी भी बैंक से बदल सकता है। इसके लिए उसे पहचानपत्र भी देने की जरूरत नहीं है। बैंक खातों में जमा करने के लिए नोटों की सीमा भी तय नहीं है और लोग 10 से ज्यादा नोट भी खाते में जमा कर सकते हैं।