निष्ठा प्रशिक्षण अलर्ट

शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश

समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में शिक्षकों/रिसोर्स पर्सन की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।

अतः सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।

Nishtha (Pre-Primary Relaunch) Links:

End Date: 31 JULY 2023

Course 1 : - प्रारंभिक वर्षों का महत्व- B2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373278795633459213035

मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी लिंक

https://youtu.be/jLj3tcLt0BQ

Course 2 : - खेल-आधारित सीखने के परिवेश का नियोजन-B2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373279123111936016347

मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी लिंक

https://youtu.be/qow1FsbFoOQ

Course 3 : - समग्र विकास के लिए खेल-आधारित गतिविधियाँ- B2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280035061760016369

मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी लिंक

https://youtu.be/f6oCjvMuRJ4

Course 4 : - अभिभावकों एवं समुदायों के साथ भागीदारी- B2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280154788659216393

मूल्यांकन प्रश्नोत्तरी लिंक

https://youtu.be/Dr0mpfP9ORY

Course 5 : - स्कूल के लिए तैयारी- B2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280283851161616421

Course 6 : - जन्म से 3 साल - विशेष आवश्यकताओं के लिए प्रारंभिक हस्तक्षेप- B2

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31373280522772480016449

---------------------------------------------------

नोट (महत्वपूर्ण):

1. निष्ठा प्रशिक्षण(प्री-प्राइमरी) से सम्बन्धित निर्देश https://rb.gy/h7ew5 से प्राप्त कर सकते हैं।

2. प्रथम स्तर पर शिक्षा विभाग से केवल ARP, डाइट फैकल्टी एवं शिक्षक संकुल को ही यह प्रशिक्षण करना है।

3. प्रशिक्षण पूर्ण करने मे आ रही तकनीकी समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है कृपया सभी Playstore से दीक्षा ऐप को अनिवार्य रूप से Update कर लें ।

4. सभी दीक्षा प्रोफाइल में District, Block, School का चयन कर update कर लें । (https://youtu.be/8sHuHUrkBxQ  वीडियो लिंक का प्रयोग कर प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।


आज्ञा से,

महानिदेशक,

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश