बेसिक के जिला व्यायाम शिक्षक बने रजनीश यादव

बेसिक के जिला व्यायाम शिक्षक बने रजनीश यादव

एटा, जिला व्यायाम शिक्षक पद को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग में चले आ रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। एक बार फिर जिला व्यायाम शिक्षक की कमान रजनीश यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सौंपी है।

एक वर्ष पहले बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाले बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कराने का प्रभार भारतवीर को सौंपा गया था। अप्रैल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने भारतवीर को जिला व्यायाम शिक्षक का दायित्व सौंपा, जिसको लेकर रजनीश यादव हाईकोर्ट की शरण में गए। हाईकोर्ट से रजनीश यादव को पुन जिला व्यायाम शिक्षक पद का का निर्णय दिया है। 

विवाद का पटाक्षेप करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने रजनीश यादव को जिला व्यायाम शिक्षक का दायित्व सौंपते हुए पत्र जारी कर दिया है। रजनीश यादव को जिला व्यायाम शिक्षक का दायित्व मिलने पर दिनेश चौधरी, राजीव, मनीष दुबे, मनोज पीटीआई, वीरेश यादव, धर्मेंद्र पाठक, दलवीर सिंह, धरवेंद्र यादव, अरुनकान्त, ज्ञानेंद्र यादव, ललित यादव ने खुशी जाहिर की है।