बीएसए ने निरीक्षण में अनुपस्थित एक शिक्षिका का काटा वेतन, पढ़ें विस्तार से
एटा:- मंगलवार को बीएसए दिनेश कुमार ने अलीगंज क्षेत्र के तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां दो विद्यालयों में उन्हे शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिली। इस पर शिक्षकों को नोटिस दिया। जबकि तीसरे विद्यालय में एक शिक्षिका अनुपस्थित मिली। उनका एक दिन को वेतन काटने के निर्देश दिए।
बीएसए बताया मंगलवार को वह अलीगंज क्षेत्र के पेहरा के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। यहां शिक्षिका भारती शंखवार अनुपस्थित मिलीं।
इस पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। वहीं अभिलेख न मिलने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस दिया है।
यूपीएस रामनगर में नामांकन के सापेक्ष विद्यार्थियों की संख्या कम थी। शैक्षिक वातावरण सही नहीं था। शिक्षक डायरी अधूरी मिली। इस पर प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। कैल्ठा के प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति बच्चों की संख्या कम थी। वहीं बच्चे हिंदी भी नहीं पढ़ पाए। इस पर शिक्षकों को नोटिस जारी किया है।