गर्मी से प्राथमिक विद्यालय की छात्रा बेहोश

गर्मी से प्राथमिक विद्यालय की छात्रा बेहोश

रायबरेली:- भीषण गर्मी के चलते स्कूली बच्चों के बेहोश होने का सिलसिला जारी है। बुधवार दोपहर शिवगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मनऊखेड़ा की कक्षा पांच की छात्रा पायल गर्मी से बेहोश हो गई और उसकी नाक से खून निकलने लगा। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया।


प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार बाजपेई ने आनन फानन उसके परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया। दामोदर खेड़ा के उसके पिता बजरंग ने बताया कि गर्मी के चलते उसका बांसा फूट गया था अब वह ठीक है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश ने कहा कि घटना की सूचना उन्हे नहीं दी गई।