पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज हुंकार भरेंगे कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के नेतृत्व में महारैली

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज हुंकार भरेंगे कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के नेतृत्व में महारैली

लखनऊ:- पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के नेतृत्व में मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेडियम में होने वाली हुंकार महारैली में कर्मचारी फिर पेंशन बहाली के लिए आवाज बुलंद करेंगे।

चारबाग स्टेशन पर नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में सोमवार को हुई प्रेसवार्ता में संयुक्त मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार पर पेंशन बहाली को लेकर दबाव बनाया जाएगा। इस रैली में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी शामिल होंगे।

 मंच के राष्ट्रीय संयोजक व ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम एक छलावा है, जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके साथ अन्याय हो रहा है। वर्तमान सरकार आर्थिक बोझ के नाम पर इससे बचना चाह रही हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। 23 मार्च को वित्त मंत्री ने न्यू पेंशन स्कीम की समीक्षा के लिए समिति गठित करने की घोषणा भी थी। इसकी बैठक 9 जून को हो चुकी है, जिसमें न्यू पेंशन स्कीम को किसी भी स्थिति में स्वीकार करने से इनकार कर गारंटीड पेंशन की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि अब तक आठ राज्यों में पुरानी पेंशन की बहाली हो चुकी है। चार और राज्य जल्द बहाल करने की तैयारी में हैं। हिमाचल और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सरकार को लगने लगा है कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना ही विकल्प है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सभी राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो जाएगी। अगर सरकार इसे लागू नहीं करती है तो रेल कर्मचारी 1974 के बाद रेल हड़ताल करने को भी तैयार होंगे। 

इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद व उससे जुड़ी यूनियन एवं एसोसिएशन यूपी के 35 जिलों में पेंशन रथयात्रा निकाल चुके हैं।

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 27 जून को हुंकार भरेगा केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों का संयुक्त मंच 

लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों का संयुक्त मंच मंगलवार को लखनऊ में एक बड़ी हुंकार रैली का आयोजन करेगा। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच की यह रैली चारबाग रेलवे स्टेडियम में होगी। इस रैली को प्रमुख कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे। इससे पहले मंच ने वाहन रैली भी निकाली थी।

रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश भर से कर्मचारी आ रहे हैं। रैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा केंद्रीय और राज्य कर्मचारी संगठन तीन स्तर पर कर रहे है। रैली के दौरान दिल्ली में एक बड़े आंदोलन की घोषणा भी की जा सकती है।

हुंकार रैली को आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, एनआरएमयू के मंडल मंत्री आरके पांडेय, उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील पांडेय, उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी आदि संबोधित करेंगे।