समस्त एस०आर०जी० ए०आर०पी०, प्रधानाध्यापक/शिक्षकगण एवं एस०एम०सी० सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रबन्ध समिति के गठन, कार्य व दायित्व एवं सामुदायिक सहभागिता पर आधारित कोर्स पूर्ण कराए जाने के सम्बन्ध में।
शिक्षक प्रशिक्षण(दीक्षा), उत्तर प्रदेश
समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
कृपया राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के पत्र संख्या सामु.सह.-एस.एम.सी. प्रशि./2007//2023-24 दिनांक: 18 मई 23 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा समस्त एस.आर.जी./ए.आर.पी./प्रधानध्यापक/शिक्षकगण एवं एस.एम.सी. सदस्यों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है।
अतः सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Monthly Courses :
End Date: 22 June
1. SMC Training Course
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3138008151252664321159
2. SMC प्रशिक्षण से संबंधित निर्देश:
https://1drv.ms/b/s!Aq7xlzPq5ufAgolCFcpKZfjQ3udCEQ
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश